ग्रेटर नोएडा। अदालत ने दादरी कांड को लेकर अखलाक के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने अखलाक के परिवार पर गोहत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
बिसाहड़ा गांव के ही एक शख्स ने शिकायत की थी कि गांव में गोहत्या हुई थी। जिसके बाद अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत से ये शिकायत पिछले महीने 9 जून को की गई थी। साथ ही शिकायतकर्ताओं ने अदालत में मथुरा फोरेंसिक लेबोरेट्री की रिपोर्ट भी लगाई थी। जिसमें अखलाक के घर से बरामद मांस को गोवंश का होने का दावा किया गया था।
कोर्ट ने परिवार के जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है उनमें अखलाक का भाई जान मोहम्मद, अखलाक की मां असगरी, अखलाक की पत्नी इकरामन, अखलाक का बेटा दानिश खान, अखलाक की बेटी शाहिस्ता और रिश्तेदार सोनी का नाम शामिल है।