चेन्नई, 14 दिसंबर : तमिलनाडु में सोमवार को कर्ज से डूबे एक बढ़ई ने पहले अपने तीन बच्चों को जान से मारने के बाद पत्नी समेत खुदकुशी कर ली। ये घटना विल्लुपुरम जिले के वालावनूर के पास पुडुपालयम गांव में घटित हुई।
जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी में यहां बताया गया कि आज सुबह जब पीड़ितों के पड़ाेसियों को संदेह हुआ कि घर से कोई भी बाहर नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
कोई आहट न मिलने पर घर का दरवाजा तोड़ा गया रो पता चला कि बढ़ई मोहन (40), उसकी पतनी विगनेश्वरी (37) और तीन बच्चे विमलाश्री (10), राजश्री (08) और शिवबालन (05) मृत पड़े हैं।
पुलिस ने शवाें का पोस्टमार्टम के लिए सरकारी विल्लुपुरम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के हवाले से बताया कि दम्पति ने पहले अपने तीनों बच्चों को मारा होगा और उसके बाद अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली। इसका कारण उन पर भारी कर्ज का बोझ और सूदखोरो द्वारा उन्हें प्रताड़ित करना माना जा रहा है।