अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लैंकेन ने रूस में निजी सैन्य मिलिशिया के सशस्त्र तख्तापलट के प्रयास पर टिप्पणी की और कहा कि रूस में तख्तापलट के प्रयास ने राष्ट्रपति पुतिन की शक्ति में दरार को उजागर कर दिया है।
इस बीच व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस में मौजूदा हालातों को लेकर आपस में बात की है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को विश्वास जताया कि उनका समर्थन जारी रहेगा।
जेलेंस्की ने बताया कि अमेरिका की तरफ से एक बार फिर आश्वासन जताया गया है कि वह अपना हर सहयोग जारी रखेंगे।
जेलेंस्की ने रविवार को बाइडन से फोन पर बातचीत की जानकारी दी। इस दौरान रूस में हो रहे विरोध और अमेरिका-यूक्रेन के बीच ‘रक्षा सहयोग के और विस्तार’ पर चर्चा की गई। जेलेंस्की ने बताया कि अमेरिका की तरफ से एक बार फिर आश्वासन जताया गया है कि वह अपना हर सहयोग जारी रखेंगे। इससे पूर्व शनिवार को जेलेंस्की ने रूस में हो रहे विरोधपर बयान दिया था कि जो लोग गलत रास्ते में चल रहे थे उन्होंने खुद के लिए ही गड्ढा खोद लिया।
Ukraine Crisis: रूस में बगावत के बीच बाइडन-जेलेंस्की ने की चर्चा, यूक्रेन को समर्थन जारी रखने का किया एलान#UkraineRussiaWar#JoeBiden #Zelensky https://t.co/zVWPAw5y38
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 26, 2023
वाशिंगटन से, राज्य सचिव एंथनी ब्लैंकेन ने कहा कि तख्तापलट का प्रयास पुतिन के अधिकार के लिए एक सीधी चुनौती थी।
उन्होंने कहा कि तख्तापलट की कोशिश में राष्ट्रपति पुतिन को माफी के समझौते पर मजबूर हुए। अमेरिकी विदेश मंत्री के मुताबिक, तख्तापलट की कोशिश पुतिन की सत्ता में वास्तविक दरार दिखाती है।
रूसी मीडिया के अनुसार निजी सैन्य मिलिशिया वैगनर ने दो दिन पूर्व रूस में सशस्त्र तख्तापलट का प्रयास किया। रूसी मीडिया ने कहा कि बेलारूसी सुलह प्रयासों के कारण निजी मिलिशिया ने आगे बढ़ने का अपना निर्णय वापस ले लिया है।