हिंडनबर्ग ने दुनिया के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदाणी को विवादों के घेरे में ला दिया हैं। इस मामले पर विपक्ष एकजुट हो गया है और राजनीतिक सक्रियताएं भी शुरू हो गई हैं। छह फरवरी को कांग्रेस सभी जिलों में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी छह फरवरी को सभी जिलों में जीवन बीमा निगम कार्यालयों तथा भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं के सामने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट की तरफ से अडानी एंटरप्राइजेज पर लगाए गए आरोप को लेकर केंद्र की चुप्पी को संयुक्त विपक्ष ने स्टॉक क्रैश को ‘अमृत काल में महा घोटाला’ करार दिया साथ ही इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए केंद्र को घेरा है।
विपक्षी नेता इस अवसर पर अपनी पूरी ताकत झोंकने के मूड में हैं। मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष कल संसद में एकजुटता दिखा चुका है। इस मामले पर पहले दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित किया गया और उसके बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
Adani Row: अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर कांग्रेस छह फरवरी को करेगी देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन #AdaniRow #Shares #GautamAdani @INCIndiahttps://t.co/xYpevwuKqH
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 3, 2023
इस मुद्दे पर कई विपक्षी सांसदों ने संसद के संबंधित सदनों को निलंबन का व्यावसायिक नोटिस दिया है। नोटिस देने वाले नेताओं में विपक्ष के मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना सांसद (उद्धव ठाकरे गुट) प्रियंका चतुर्वेदी, भारत राष्ट्र समिति के लोकसभा सांसद नामा नागेश्वर राव, सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद इलामारम करीम, भाकपा के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम, बीआरएस के राज्यसभा सांसद के केशव राव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित कई और नेता भी शामिल हैं।
इस बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है। लगातार 6 दिनों से समूह की 11 कंपनियों के शेयर धरातल में आ चुके हैं। हालांकि इस दौरान बृहस्पतिवार को अंबुजा और एसीसी सीमेंट में मामूली बढ़त देखने को मिली। इस गिरावट के चलते सार्वकालिक स्तर से ये शेयर 70 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। इसी दौरान एफपीओ लाने वाली अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर एफपीओ के भाव से गिरकर आधा हो गया है।