कोरोना के नए मामलों में तो इजाफा देखने को मिला है। बीते तीन दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में 350 के करीब का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 मार्च को 1938 नए केस सामने आए हैं। जबकि 23 मार्च को 1778 नए मामले सामने आए थे। सबसे कम केस 21 मार्च को आए थे जो 1549 थे। इसके अलावा 22 मार्च को 1581 और 20 मार्च को 1761 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।
कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल आया है। आपको बता दें कि 20 मार्च को 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद दो दिनों तक रोज 33-33 मरीजों की जान गई। 23 मार्च को 62 मौत हुईं। 24 मार्च को 67 मरीजों की मौत की खबर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1938 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,14,687 हो गई। इस बीच 67 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,672 हो गई देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,427 हो गई है।