देश में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 21 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त कोविड19 पॉजिटिव केसों की संख्या 1,12,359 है. देश में अब तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है और 45,230 मरीज ठीक हो चुके हैं.
एक्टिव केस 63,624 हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,609 मामले सामने आए और 132 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा 39,297 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 13,191 केसों के साथ तमिलनाडु है. राजधानी दिल्ली में कोविड19 केसों की संख्या 11,088 है.
दूसरी ओर, सरकार की तरफ से 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों को परिचालन शुरू करने के बाद घरेलू उड़ानों पर भी बड़ा फैसला किया गया है. सरकार ने 25 मई से चरणबद्ध तरीके से घरेलू रूट पर फ्लाइट आपरेशन शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए एयरपोर्ट और एयरलाइंस को तैयार करने के लिए कहा गया है.
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी तकरीबन 213 देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 5,085,504 हो गए हैं. अब तक 329,731 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 2,021,666 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 1,591,991 केस सामने आ चुके हैं वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 94,994 हो चुका है.