केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ अब से पांच माह पूर्व 28 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 2208 कोरोना मरीज़ सामने आये थे जिसके बाद बीते दिन ये संख्या 2151 दर्ज हुई। इस बीच कल इस संक्रमण के कारण 7 लोगों की मौत हो गई।
बीते दिन कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2151 हो गई। ऐसा पांच महीने में पहली बार देखने में आया जब एक दिन में ये संख्या दो हजार से ज्यादा पहुँच गई। इससे पूर्व 28 अक्तूबर को 2208 कोरोना के मरीज दर्ज किये गए थे।
इस समय देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है और यह बढ़कर 11 हजार 903 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब पांच लाख 30 हजार 848 हो गया है।
देश में पिछले कुछ दिनों से #CoronaVirus संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक बार फिर कोरोना राजधानी में धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। https://t.co/AlHnZp0QXi
— Navjivan (@navjivanindia) March 29, 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ कोरोना मामलों की प्रतिदिन दर 1.51 प्रतिशत है। जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कुल चार करोड़ 47 लाख नौ हजार 676 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का अभी इलाज चल रहा है और 98.78 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत 1.19 प्रतिशत है।
टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक देशभर में 220.65 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और ये अभी भी जारी है।