पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश से भी चिंता बढ़ाने वाले रुझान मिले हैं। यहाँ भी कोविड मामलों में वृद्धि जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण के 69 मामले दर्ज हुए है और अब यह आंकड़ा 400 के पार हो गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मालों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोविड मामलों में इज़ाफ़ा जारी है। पिछले 24 घंटों में इन्फेक्शन के 69 और मामले दर्ज होने के साथ यह आंकड़ा अब 400 की संख्या पार कर चुका है। लखनऊ में रविवार को 13 नए मामले दर्ज किए गए।
#UttarPradesh में #Corona के नए मामले मिलने का सिलसिला जारी है। #Lucknow में पिछले चौबीस घंटे में दर्जनभर से अधिक लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है। https://t.co/teb42IWmU2
— Navjivan (@navjivanindia) April 3, 2023
प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखीमपुर खीरी सहित कई अन्य जिलों में भी कोविड संक्रमण के मामलों में इज़ाफ़ा देखने को मिला है।
हालाँकि इस सम्बन्ध में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। ब्रजेश पाठक इस समय स्वास्थ्य विभाग देख रहे हैं। अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की बात भी कही।