कांग्रेस पार्टी आज महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्त्ता, वरिष्ठ नेता सहित राहुल-प्रियंका भी शामिल होंगे।
कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई से परेशान आम जनता की समस्याओं को लेकर सरकार को जगाने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करके सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेसी संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे और राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे।
सरकार के विरुद्ध इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ की भीड़ एक दिन पहले से ही पार्टी मुख्यालय में जमा होने लगी थी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन आज, इन मुद्दों को लेकर केंद्र को घेरने की है तैयारी@INCChhattisgarh | #Chhattisgarh | #CGNews https://t.co/YIyVM0qw08
— IBC24 News (@IBC24News) August 5, 2022
कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक़ विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत इस मुद्दे को संसद में उठाया जायेगा। इसके अलावा सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे और उन्हें हालात से अवगत कराएँगे। दूसरी ओर पार्टी के अन्य महासचिव, प्रभारी और कार्यकर्ताओं का एक जत्था प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगा।
प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। इस प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी अनुमति भी नहीं दी गई है। इस बारे में कांग्रेस का कहना है कि जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए प्रदर्शन जरूर किया जायेगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यों में राजभवन घेराव के कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया है साथ ही जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में भी पार्टी प्रदर्शन करेगी।