लखनऊ। एनआरएचएम घोटाले के आरोपी कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उनके सपा में शामिल होने को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के दरवाजे खुलने की शुरुआत करार दिया।
दरअसल मुख्यमंत्री आवास पर तमाम योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करते बहराइच की पयागपुर सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश को देखकर लोग चौंके थे। कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री ने अपना भाषण समाप्त करते हुए मुकेश का स्वागत किया और कहा कि यह दरवाजे खुलने की शुरुआत है। अभी और भी तमाम लोग सपा में शामिल होंगे। वैसे मुख्यमंत्री ने जैसे ही मुकेश का परिचय कराया, पीछे से आवाज आई, एनआरएचएम। दरअसल मुकेश न सिर्फ एनआरएचएम घोटाले में आरोपी हैं, सीबीआइ इनकी तलाश में छापे तक डाल चुकी है। हालांकि मुकेश इसे राजनीतिक षडयंत्र बताते रहे हैं।
उधर मंत्री आजम खां ने कहा कि अभी मुकेश सिर्फ आरोपी हैं, अदालत में मामला है और कोई फैसला तो हुआ नहीं है। यह पूछे जाने पर कि मुख्तार अंसारी भी दागी हैं और मुख्यमंत्री ने उनका विरोध किया, वह बोले, पार्टी में किसे लेना है यह मीडिया नहीं पार्टी तय करेगी। लोकतंत्र में जबर्दस्ती नहीं हो सकती। बचाव करते-करते उन्होंने मुकेश के घोटाले में शामिल होने के आरोपों की तुलना इमरजेंसी में जेल जाने से कर दी।
Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi Congress mla join samajwadi
मंत्री आजम खां ने कहा कि अभी मुकेश सिर्फ आरोपी हैं, अदालत में मामला है और कोई फैसला तो हुआ नहीं है। यह पूछे जाने पर कि मुख्तार अंसारी भी दागी हैं और मुख्यमंत्री ने उनका विरोध किया, वह बोले, पार्टी में किसे लेना है यह मीडिया नहीं पार्टी तय करेगी। लोकतंत्र में जबर्दस्ती नहीं हो सकती। बचाव करते-करते उन्होंने मुकेश के घोटाले में शामिल होने के आरोपों की तुलना इमरजेंसी में जेल जाने से कर दी।