लखनऊ।कांग्रेस के रोड शो के लिए यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर, मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया।इस दौरान रोड शो के के लिये जिस ट्रक पर सभी नेता सवार थे, वह मंच टूट गया। इससे शीला दीक्षित को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, एयरपोर्ट के बाहर कार के ऊपर खड़े राज बब्बर भी कर्इ बार लड़खड़ाए नजर आए, जिन्हें बाउंसरों ने संभाला।
अमौसी एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक इन कांग्रेस नेताओं का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नेताओं का काफिला एयरपोर्ट तिराहा-कृष्णानगर-अवध चौराहा-पकरी का पुल-मजार चौराहा-कैलाश पुरी मोड़-मेजर यदुनाथ चौराहा-लोको पुलिस चौकी चौराहा से छत्ते वाले पुल के नीचे से निकला हुआ हुसैनगंज पहुंचा।
उसके बाद बर्लिंग्टन चौराहा-रायल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने होते हुए कैपिटल तिराहा-हजरतगंज के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस का रोड शो का काफिला पहुंचा। जहां वरिष्ठ नेताओं ने गांधी जी, डॉ. भीमराव अंंबेडकर और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद जिला पूर्ति कार्यालय चौराहा, सचिवालय के पीछे से होते हुए एनेक्सी से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से माल एवेन्यू चौराहे पर राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ। जहां से काफिला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा गया।
रोड शो स्वागत कार्यक्रम के बाद टीम के वरिष्ठ सदस्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें गुलाम नबी आजाद से लेकर राज बब्बर, शीला दीक्षित, संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन निर्मल खत्री शामिल होंगे। बैठक में टीम कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी।
गौरतलब है कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी कांग्रेस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं। कांग्रेस इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकना चाहती है।