रायपुर : नोटबंदी के विरोध में आज देश भर में कांग्रेस की ओर से आरबीआई दफ्तरों का घेराव किया जा रहा है। रायपुर में भी प्रदेश भर से जुटे सैकड़ों कांग्रेसी सुंदर नगर स्थित आरबीआई के रीजनल ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। congress
उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए बैरीकेड को तोड़ने की भी कोशिश की। सीनियर लीडर्स कर रहे लीड…कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता घेराव करने पहुंचे हैं।
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक उमेश पटेल समेत कई नेता भी प्रदर्शन में शामिल हैं।
आरबीआई दफ्तर से काफी पहले लगाए गए 14 फीट ऊंचे बैरीकेड को तोड़ने की कोशिश भी कार्यकर्ताओं ने की।
पुलिस की सक्रियता से ऐसा नहीं हो सका। कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं रुककर केंद्र सरकार और नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
आरबीआई के लिए निकला कांग्रेस का डेलिगेशन
पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रोक दिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं का एक डेलिगेशन आरबीआई दफ्तर गया है।
डेलिगेशन में विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, मो अकबर समेत कुछ नेता हैं। वे वहां सीनियर ऑफिसर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे।
क्या हैं मांगें
कांग्रेस ने ज्ञापन में कई तरह की मांगें रखी हैं। बघेल ने बताया कि बैंकों से विड्राल लिमिट खत्म करने की मांग की गई है।
इसके साथ-साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में लगने वाले टैक्स को खत्म करने की भी मांग की गई है।