मुंबई : कांग्रेस ने शिवसेना और भाजपा के बीच संघर्ष को ‘‘मजाक’’ करार दिया। एक दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन तोडऩे के मामले में गेंंद भाजपा के पाले में डाल दी थी। Conflict
विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि बीएमसी और 25 जिला परिषद् सहित दस नगर निगम चुनावों के परिणाम आते ही दोनों भगवा दल ‘‘शांत हो जाएंगे।’’
जिला परिषद् और नगर निकाय चुनाव 16 फरवरी और 21 फरवरी को होंगे। वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी।
उद्धव ने एक खबरिया चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि भाजपा जब तक गठबंधन नहीं तोड़ देती तब तक गठबंधन जारी रहेगा जो शिवसेना नेतृत्व द्वारा सरकार से हटने के पहले की धमकी के विपरीत रूख है।
विखे ने बयान में कहा, ‘‘एक तरफ शिवसेना के मंत्री कह रहे हैं कि वे अपनी जेब में त्यागपत्र लेकर चल रहे हैं ।
जबकि दूसरी तरफ उद्धव ने यह कहते हुए भाजपा के पाले में गेंद डाल दी है कि भाजपा के गठबंधन तोडऩे पर ही शिवसेना सरकार से हटेगी।
इसका मतलब यह है कि शिवसेना ने सरकार से हटने के बारे में कोई निर्णय नहीं किया है।’’