ईडी हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और निर्देश जारी किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल ने यह सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को मुफ्त दवाएं मिलती रहें साथ ही उनका मेडिकल टेस्ट भी सुचारू रूप से होता रहे।
मुख्यमंत्री से मिलने वाले निर्देशों की जानकारी साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली वालों को मुफ्त दवा और मुफ्त जाँच की सुविधा मिलती रहे।
भारद्वाज ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री लगातार अस्पतालों का दौरा करने को कहते थे। उन्हें लग रहा है कि उनके ईडी की हिरासत में होने की वजह से लोगों की समस्या न बढ़ जाएं।
मुख्यमंत्री के आदेश को अपने लिए भगवान का आदेश बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं अरविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि उन्हें ईडी की हिरासत में होते हुए भी दिल्ली के लोगों की स्वास्थ की चिंता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में होने के बावजूद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को मुफ्त दवाएं मिलती रहें #arvindkejriwal #chiefminister #delhi #aap pic.twitter.com/vpg8grMMFE
— Punjab Kesari (@punjabkesari) March 26, 2024
गौरतलब है कि शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में रहते हुए अब तक दो आदेश दे चुके हैं।
इससे पहले केजरीवाल ने अपना पहला निर्देश शहर के कुछ इलाकों में पानी और सीवर से संबंधित समस्याओं को लेकर दिया था। मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था।