आज श्रीनगर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन समारोह होगा। 07 सितम्बर से शुरू होने वाली इस यात्रा ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा करने के बाद रविवार को अपना सफर पूरा किया। इससे पूर्व रविवार को राहुल गांधी ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
समापन समारोह में शामिल होने के लिए 21 पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है। इसी क्रम में पांच राजनीतिक दलों से किनारा भी किया गया है।
श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुख्यालय में भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन एक समारोह के साथ किया जाएगा। इसके बाद शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक रैली होगी – जहां कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के शामिल होने की उम्मीद है।
'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन समारोह आज, राहुल गांधी श्रीनगर में कांग्रेस दफ़्तर में फहराएंगे तिरंगा https://t.co/qaRTLD2JAl pic.twitter.com/Fy4dJQzASf
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) January 30, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आमंत्रित दलों में 12 विपक्षी दल सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक़ कुछ दल सुरक्षा कारणों से इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं।
श्रीनगर में समारोह में भाग लेने वालों में शामिल है –
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी),
एमके स्टालिन की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके),
तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी),
शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)
नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड),
उद्धव ठाकरे की शिवसेना,
सीपीआई (एम),
सीपीआई विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके),
केरल कांग्रेस,
फारूक अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस,
महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी),
भारत जोड़ो यात्रा ने जिन राजनीतिक दलों से किनारा किया है उनके नाम इस प्रकार है –
एआईएडीएमके,
जगनमोहन रेड्डी की वायएसआरसीपी (YSRCP),
नवीन पटनायक की बीजेडी,
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और
एआईयूडीएफ (AIUDF)
रविवार को कन्याकुमारी से कश्मीर तक साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा के अंतिम दिन में प्रवेश करने के बाद श्रीनगर के ऐतिहासिक क्लॉक टॉवर लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।