नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने रविवार को कहा कि मनुष्य और भगवान में संबंध बहुत ही व्यक्तिगत होता है, इससे दूसरे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। ठाकुर ने समाज में शांति के लिए सहिष्णुता पर बल दिया। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस आर एफ नरीमन की पारसी धर्म पर लिखी गई किताब का विमोचन करते हुए ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक विचारधाराओं की बजाय धार्मिक युद्धों में ज्यादा जानें जाती हैं। cji t s thakur
समाज में शांति के लिए सहनशीलता पर जोर देते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने रविवार को कहा कि इंसान और ईश्वर के बीच का रिश्ता ‘नितांत निजी’ होता है और ‘इससे किसी और को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।’ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रोहिंटन एफ नरीमन की ओर से पारसी धर्म पर लिखी गई एक किताब के विमोचन के दौरान न्यायमूर्ति ठाकुर ने यहां कहा कि जितने लोग राजनीतिक विचारधाराओं के कारण नहीं मारे गए, उससे कहीं ज्यादा लोगों की जान धार्मिक युद्धों में गई है। ‘दि इनर फायर, फेथ, चॉइस एंड मॉडर्न डे लिविंग इन जोरोऐस्ट्रीअनिजम’ शीर्षक वाली किताब का विमोचन करते हुए न्यायमूर्ति ठाकुर ने यह भी कहा कि धार्मिक मान्यताओं की वजह से इस दुनिया में ज्यादा तबाही, नुकसान और खून खराबे हुए हैं ।
सीजेआई ने कहा, ‘इस दुनिया में राजनीतिक विचारधाराओं से कहीं ज्यादा जानें धार्मिक युद्धों में गईं हैं । ज्यादा इंसानों ने एक दूसरे की हत्या की है, क्योंकि उन्होंने सोचा कि उनकी राह उसके रास्ते से ज्यादा अच्छी है, क्योंकि उन्होंने सोचा कि वह एक काफिर है, क्योंकि उन्होंने सोचा कि वह एक नास्तिक है । धार्मिक मान्यताओं की वजह से इस दुनिया में ज्यादा तबाही, नुकसान और खून खराबे हुए हैं। मेरा धर्म क्या है ? मैं ईश्वर से खुद को कैसे जोड़ता हूं ? ईश्वर से मेरा कैसा रिश्ता है ? इन चीजों से किसी और को कोई मतलब नहीं होना चाहिए । आप अपने ईश्वर के साथ अपना रिश्ता चुन सकते हैं ।’
साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान और ईश्वर के बीच का रिश्ता ‘नितांत निजी और व्यक्तिगत’ होता है । लिहाजा, इससे किसी और को कोई मतलब नहीं होना चाहिए ।’ न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भाईचारा, सहनशीलता का संदेश और यह स्वीकार करना कि सभी रास्ते एक ही मंजिल और एक ही ईश्वर की तरफ जाते हैं, से विश्व में शांति और समृद्धि आएगी। इस लिहाज से देखें तो रोहिंटन ने बड़ी सेवा की है ।’ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्णा ने ‘गाथा’ की कुछ पंक्तियां सुनाकर उनके अर्थ को भी स्पष्ट किया । ‘गाथा’ पारसी धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक माना जाता है। न्यायमूर्ति श्रीकृष्णा ने रिग्वेद से इसके जुड़ाव और संस्कृति से इसकी समानताओं का भी जिक्र किया । cji t s thakur