नई दिल्ली: लगातार हो रहे हिमपात ने उत्तर भारत केमैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। उत्तराखंड में जहां बदरीनाथ, केदारनाथ सहित अन्य चोटियों में हिमपात हो रहा है जिससे निचले इलाकों में सर्द हवाएं बढ़ गईं हैं।
हिमाचल में अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल में बर्फीले तूफान ने वाहन चालकों समेत पुलिस कर्मचारियों की दिक्कत भी बढ़ा दी। शुक्रवार को मनाली के साथ लगते सोलंगनाला में हिमपात के कारण 500 से अधिक पर्यटन वाहन फंस गए हैं। यहाँ रेस्क्यू जारी है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में ठंड से तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन शीत लहर चलने की आशंका जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गो के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।