लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मानव तस्करी की रोकथाम एवं जागरूकता उत्पन्न करने हेतु पूर्व में स्थापित किशोर न्याय निधि का नाम परिवर्तित करते हुए इसे ‘समाजवादी मानव तस्करी रोकथाम निधि’ करने की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए जाने वाले बच्चों की उचित शिक्षा के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र एवं जनपद महराजगंज में एक-एक स्कूल की स्थापना कराने की घोषणा भी की है। उन्होंने महिला कल्याण विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को इस सम्बन्ध में शीघ्र जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।