प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। अपने दो दिवसीय शेड्यूल के अंतर्गत मुख्यमंत्री कई प्रमुख कामों को अंजाम देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नगर निगम के 125 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण -शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर में एमएमएमयूटी में आयोजित रोजगार मेले में शिरकत करेंगे और इसके बाद बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नगर निगम के 125 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण -शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या समय आयुक्त सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।
LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: रोजगार मेले में शामिल होंगे सीएम योगी, गोरखपुर को देंगे 125 करोड़ रुपये की सौगात @myogiadityanath @CMOfficeUP
More Updates: https://t.co/YzXGNIsSGL https://t.co/fiEIE6AEXY
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 3, 2022
निर्माण और सुंदरीकरण के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन सम्बन्धी कामों की देखरेख भी करंगे साथ ही खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के अलावा खेल सम्बन्धी योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराएँगे।