नयी दिल्ली, 03 अगस्त : बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में डेयरी प्रशिक्षण केंद्र खोलने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र विचार करेगा।
मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मामलों के राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्य मनोज तिवारी द्वारा पूछे गये एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।
उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दो बड़े राज्यों में डेयरी प्रशिक्षण केंद्र की अनुपलब्धता पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए श्री तिवारी ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या 20 करोड़ और 12 करोड़ की आबादी वाले ऐसे राज्यों में डेयरी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की कोई योजना है?
इस पर श्री बालियान ने जवाब दिया कि यदि राज्य सरकार इसके लिए प्रस्ताव करती है तो केंद्र सरकार उस पर विचार करेगी। श्री तिवारी पूर्वोत्तर दिल्ली की एक सीट से लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं।