सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट जारी कर दी है। बुधवार रात जारी यह डेट शीट इस बार समय से कुछ पहले ही सामने आ गई है।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगी। इस वर्ष बोर्ड छात्रों को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा।
बोर्ड इस बार टॉपर्स की सूची और छात्रों के डिवीजन की घोषणा नहीं करेगा। साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में सम्मिलित छात्र न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हो सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक विषय को व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण करने के साथ कुल 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
अभी तक बोर्ड नवंबर के अंत या फिर दिसंबर के मध्य तक डेट शीट घोषित करता रहा है। बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड मेरिट सूची की जानकारी नहीं दे रहा है। छात्रों में ‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ को रोकने के मक़सद से यह फैसला लिया गया है।
बोर्ड द्वारा परिणामों की मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला कोविड महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान लिया गया था। उस समय रिज़ल्ट ऑनलाइन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए गए थे।