कनाडा ने अगले तीन वर्षों तक नए अप्रवासियों की संख्या बढ़ाने के अपने लक्ष्य को बनाए रखने का निर्णय लिया है।
कनाडा के फ़ेडरल इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर का कहना है कि कनाडा 2026 तक 500,000 अप्रवासियों का स्वागत करेगा।
गौरतलब है कि सरकार ने 2023 में 465,000 और 2024 में 485,000 लोगों को स्थायी निवास देने की घोषणा की है, जिसे 2025 तक 500,000 लोगों तक पहुंचाने की योजना है। बताते चलें कि 2015 के लिए इमिग्रेशन लक्ष्य तीन लाख से कम था।
After making a number of increases to its immigration targets in recent years, the federal government announced Wednesday that it's aiming to maintain its target of welcoming 500,000 new permanent residents in 2026. https://t.co/wZZNlYWT7V
— CBC News (@CBCNews) November 1, 2023
इस मुद्दे को लेकर विरोध भी सामने आया है। मौजूदा सरकार की इस बात पर आलोचना भी हो रही है कि अप्रवासियों की बढ़ती संख्या, आवास आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को प्रभावित कर रही है।