पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक और हताशापूर्ण बताया और कहा कि इस बजट में कुछ भी नहीं है। Budget
उन्होंने सांसद ई. अहमद के निधन पर भी बजट पेश किए जाने की निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ट्रंप हैं।
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, इस बजट में बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं है।
बजट में एम्स सिर्फ भाजपा प्रदेश में दिया गया और बिहार की अनदेखी की गई है। बिहार के लिए जो वादा किए थे, वह भी इस बजट में नहीं दिखा।
पत्रकारों ने लालू से पूछा कि वह इस बजट को 10 में से कितने अंक देंगे? लालू ने कहा, यह परीक्षा में बैठने लायक ही नहीं है जब परीक्षा में बैठेगा तब न अंक की बात आएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट निराशाजनक बजट रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकारी बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए केंद्र सरकार 10,000 करोड़ रुपए देगी। लोकसभा में बुधवार को आम बजट 2017-18 पेश करते हुए जेटली ने कहा, बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए हम 10,000 करोड़ देंगे।
जरूरत पडऩे पर और भी धन मुहैया कराया जाएगा। जेटली ने कहा कि सरकार बैंकों की फंसे ऋण की समस्या दूर करने पर लगातार काम कर रही है। जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा, इस समस्या के समाधान के लिए कानून को सख्त बनाया जा रहा है।
इसके लिए इनसॉल्वेंसी एवं बैंक्रप्टसी कोड अधिनियम का पालन करवाया जाएगा और सरफेसी तथा ऋण वसूली न्यायाधिकरण अधिनियमों में संशोधन किया जाएगा।
जेटली के अनुसार, किसी प्रतिभूतिकरण कंपनी या पुनर्निर्माण कंपनी द्वारा सरफेसी कानून के तहत जारी प्रतिभूतियों को सेबी द्वारा पंजीकृत शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने और कारोबार करने की इजाजत होगी।