वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण में उन्होंने शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस बजट के तहत वित्त मंत्री ने सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये तक एजुकेशन लोन की सहायता दिए जाने की बात कही है।
वित्त मंत्रालय का कहना है कि हर साल एक लाख छात्रों को घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर दिए जाएंगे। इस सुविधा के तहत ऋण राशि में 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट मिलेगी।
बजट में युवाओं पर फोकस करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। वित्तमंत्री का कहना है कि इस साल शिक्षा और रोज़गार के लिए 1.48 लाख करोड़ खर्च किये जाने का प्रस्ताव है।
इसके अलावा केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव भी है।
नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं। वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
इसके अलावा मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित करके 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दिए जाने की भी बात कहै गई है। वित्तमंत्री के मुताबिक़, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का लगातार सातवां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने का प्रयास किया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर भी सरकार निरंतर ध्यान दे रही है।