लखनऊ. राजधानी लखनऊ से बसपा उम्मीदवार बुलबुल गोडियाल ने नामांकन किया . यूपी निकाय चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ से बसपा की मेयर उम्मीदवार बुलबुल गोडियाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बुलबुल अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए हीवेट रोड से जुलूस के साथ 2 बजे नगर निगम ऑफिस पहुंची और नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दाखिल किया नामांकन
सोमवार को कई अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया। शिवसेना की रीता सिंह, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी से ज्योत्स्ना पांडेय, निर्दली उम्मीदवारों में सुषमा सिंह, डॉक्टर महिमा देवी और रेखा पांडेय ने नामांकन किया।
नामांकन करने वालों में राजधानी के 37 वार्डो के अलग-अलग प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे भरे। भाजपा के 24 पार्षदो ने एक एक सेट का नामांकन भरा है। इसके अलावा सपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्यशियों ने भी अलग-अलग वार्डों से नामांकन दाखिल किया।
बुलबुल गोडियाल लखनऊ की रहने वाली हैं। बुलबुल के पति डॉ. सुधीर गोडियाल हल्द्वानी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में साइकेट्रिस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी हैं। बुलबुल इंग्लिश से एमए और एलयू से एलएलबी किया है।
वह लगभग 26 सालों से वकालत के पेशे में हैं। इन्होंने कई स्कूलों के मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
आपको बता दें कि बीएसपी से टिकट के लिए कई दावेदारों ने आवेदन किया था लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुलबुल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई थी। बता दें कि बुलबुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की सगी मामी हैं।