रिलायंस जियो के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियां भी 4जी सर्विस देने के लिए तैयार हुई। अपने ग्राहकों को कम होते देख सभी ने 4जी सर्विस के लिए काम करना शुरू किया। भारत के हर कोने में 4जी सर्विस का लाभ उठा सके इसके लिए बीएसएनएल भी पीछे नहीं है। नए साल से बीएसएनएल भी केरल में 4जी सेवाओं के साथ शुरुआत करने जा रहा है।
शुरुआत में हम उन क्षेत्रों पर फोकस करेंगे, जहां 3जी कवरेज कम है। इसके बाद ओडिशा में कंपनी यह सर्विस शुरू करेगी। रेवेन्यू के हिसाब से ओडिशा बीएसएनएल के लिए फायदे वाला सर्किल है। इसके बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में बीएसएनएल की पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी।
बीएसएनएल जनवरी से केरल में अपनी 4जी सर्विस लांच करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि 4जी एलटीई सर्विस शुरू होने से उसके यूजर्स को तेज डाटा स्पीड मिल सकेगी। खबरों के मुताबिक BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि 4जी एलटीई सर्विस देने वाला यह हमारा पहला सर्किल होगा।
इसके अलावा अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि एकबार हमें अतिरिक्त 5मेगाहर्ट्ज स्पेक्टर मिल जाता है तो हम बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य जगहों पर 4जी सर्विस शुरू कर देंगे।