जोधपुर। भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में तैनात सीमा सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सर्द हवा रविवार से शुरू कर दिया है। BSF
बीएसएफ के ऑपरेशन सर्द हवा के चलते सीमा पर हर साल की तरह इस वर्ष भी चौकसी बढ़ा दी गई है। बीकानेर, बाड़मेर व जैसलमेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है।
इस दौरान सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी रखेंगी। ये ऑपरेशन करीब एक माह तक चलेगा। चौकसी और सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण अभ्यास होगा।
आपको बता दें कि बीएसएफ तेज सर्दी के मौसम में ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है। इस वर्ष देरी से सर्दी पडने के कारण अभ्यास दिसम्बर के बजाय जनवरी में किया जा रहा है।
सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है। यह ऑपरेशन सीमा पर होने वाली घुसपैठ को रोकने और कोहरे में निगरानी बढ़ाने के तहत किया जाता है।
ऑपरेशन के तहत सीमावर्ती थानों की पुलिस भी इस अभ्यास में बीएसएफ के साथ रहेगी और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बीएसएफ की बीकानेर, बाड़मेर व जैसलमेर में तैनात सभी बटालियन बॉर्डर पर तैनात रहेगी।