कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके ब्रिटेन के पीएम कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ और सरकार के कार्यालयों के भीतर पार्टी आयोजित की गई थी।
बकिंघमशायर में संवाददाताओं से जॉनसन ने कहा- ”मैंने जुर्माने का भुगतान कर दिया है और मैं एक बार फिर पूर्ण रूप से माफी मांगता हूं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान किया और इस माफी भी मांगी। ये हर्जाना कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन सम्बन्ध में था। पाबंदियों के उल्लंघन के साथ ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पार्टी आयोजित की थी।
Boris Johnson Fined for U.K. Government Office Parties During COVID Lockdown https://t.co/EAQ8509mG1
— People (@people) April 13, 2022
बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी जॉनसन को भी नोटिस की सूचना मिली है। उनकी प्रवक्ता का कहना है – ”पारदर्शी व्यवस्था के हित में, श्रीमती जॉनसन पुष्टि करती हैं कि उन्हें सूचित किया गया है कि उन्हें एफपीएन प्राप्त होगा। उन्हें अभी तक एफपीएन की प्रकृति के बारे में कोई और विवरण नहीं मिला है।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ और सरकार के कार्यालयों के भीतर कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गई पार्टियों के मामले को पार्टीगेट के तौर पर जाना जाता है। इस मामले में व्यापक आलोचना के कारण प्रधानमंत्री जॉनसन को संसद में माफी मांगनी पड़ी थी।