मुंबई। अपने बेहतरीन अभिनय से करीब पच्चीस सालों से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे हाईग्रेड कैंसर से ग्रसित हैं और न्यूयार्क में इलाज करा रही हैं। सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर होने की बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद से ही ट्विटर पर बॉलीवुड स्टार्स की दुआओं का तांता लग गया हैं। बताते चलें कि सोनाली इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करा रही हैं।
सोनाली की इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड ने स्वस्थ होने की कामना की हैं। करण जौहर, सोनम कपूर और रितेश देशमुख जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अभिनेत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं। अभिनेता इरफान खान के पहले ही गंभीर बीमारी से ग्रसित होने से उनके प्रशंसक निराश हैं।
फिल्म ‘कल हो ना हो’ में सोनाली के साथ काम कर चुके करण जौहर ने लिखा कि भगवान ” एक नेक इंसान और सच्ची योद्धा को शक्ति दे।” देशमुख ने कहा कि वह इस खबर से ‘बेहद दुखी और विचलित’ हैं तथा सोनाली के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने सोनाली के पति गोल्डी बहल को भी सांत्वना दी है। विवेक ओबे रॉय ने कहा कि इस लड़ाई में सोनाली कैंसर को हरा देंगी। हमारा प्रेम और प्रार्थना सदैव आपके साथ हैं।
अर्जुन कपूर ने ट्वीट में सोनाली को प्रोत्साहित किया। वहीं, सोनम ने सोनाली के इंस्टाग्राम पर सकारात्मक भावना भरने वाला संदेश भेजा है। इंस्टग्राम अकाउंट पर सोनाली ने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए लिखा हाल ही में जांच के बाद मुझे यह मालूम चला कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी। लगातार होने वाले दर्द के बाद जब मैंने अपनी चिकित्सा जांच करवाई तो यह चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।
सोनाली ने 1994 में बालीवुड में आग फिल्म से कदम रखा था और इसी वर्ष फिल्मफेयर के न्यू फेस आफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। सोनाली की प्रमुख फिल्मों में सरफरोश.दिलजले और हम साथ.साथ के अलावा कई अन्य हैं। काले हिरण मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान के साथ सोनाली का भी नाम था।