लपाज़ , 26 अगस्त (रायटर) बोलीविया के उप गृह मंत्री रोडोल्फो इलेन्स का अपहरण करने के बाद हड़ताल कर रहे खनिकों ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला। स्थानीय मीडिया ने इस बात की जानकारी दी।
इस पहले एक सरकारी प्रवक्ता ने कल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इलेन्स का हड़ताल कर रहे खनिकों ने अपहरण कर लिया है और उनकी जान खतरे में है।