अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भीषण धमाका हुआ है। यह धमाका काबुल में नौरोज़ के जश्न के आयोजन स्थल के निकट हुआ ।
अफगान सूत्रों ने बताया है कि एक आक्रमणकारी ने काबुल से ” जियारतगाहे सखी” नामक स्थल के निकट स्वंय को धमाके से उड़ा लिया।
आतंकवादी आयोजन स्थल में घुसने की कोशिश कर रहा था किंतु तलाशी के दौरान पकड़े जाने के डर से उसने वहीं खुद को धमाके से उड़ा लिया।
आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार अफगान अधिकारियों ने इस धमाके में मारे जाने वालों की संख्या 25 बतायी है जबकि दसियों लोग घायल हो गये हैं।