तुर्की के ग़जनीटेप शहर में हुए एक धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक़ धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं। तुर्की सरकार ने इसे ‘चरमपंथी हमला’ क़रार दिया है और कहा है कि ये आत्मघाती हमलावारों ने इसे अंजाम दिया है।
उपप्रधानमंत्री मेहमत सिमसेक ने हमले को “बर्बतापूर्ण” कहा है लेकिन कहा, “ईश्वर ने चाहा तो हम इससे उबर जाएंगे।” गज़नीटेप के गवर्नर अली येरलिकाया ने तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलू को बताया कि ‘चरमपंथी हमला’ शाहिनबे ज़िले में हुआ। गज़नीटेप सीरिया की सीमा से क़रीब 64 किलोमीटर दूर है। यहां मई में हुए एक आत्मघाती धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। बीते कुछ बरसों के दौरान दक्षिणी तुर्की में कई बम धमाके हुए हैं। इनमें कुर्द अलगाववादी चरमपंथियों अथवा कथित इस्लामिक स्टेट की भूमिका बताई जाती है। कई बार इन हमलों को सीरिया में जारी संघर्ष से भी जोड़कर देखा जाता है।