नई दिल्ली : हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ब्लैकबेरी ने KeyOne स्मार्टफोन लॉन्च किया है. अब कनाडा की यह कंपनी एक दूसरे स्मार्टफोन के साथ हाजिर है. काफी पहले से इसकी लीक्ड रिपोर्ट आती रही हैं और अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है. Blackberry
BlackBerry Aurora फिलहाल इंडोनेशिया के कुछ रीटेल वेबसाइट्स पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. इस वेबसाइट पर इसकी कीमत 34 लाख इंडोनिशियन रूपया (लगभग 17,841 रुपये) है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर चलने वाला कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi और GPS जैसे फीचर्स भी हैं.
हार्डवेयर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 4GB और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है, हालांकि यह फुल एचडी नहीं है बल्कि 720p है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस स्मार्टफोन को दूसरे देशों में कब लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि ब्लैकबेरी ने अपना मोबाइल बिजनेस आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है, लेकिन अभी भी दूसरी हैंडसेट कंपनियों से डिवाइस बनवाती है.
# Blackberry