भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज ममता बनर्जी के गढ़ मालदा जिले में अपने संबोधन में कहा कि मैं चुनावी अभियान की शुरुआत करने आया हूं। 2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही लेकिन उसके साथ बंगाल के लिए भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि यह चुनाव निर्धारित करेंगे कि भाजपा के कार्यक्रमों को रोकने वाली ममता सरकार रहेगी या जाएगी।
-विपक्ष की रैली में एक बार भी भारत माता का नारा नहीं लगा, वंदे मातरम का नारा नहीं लगा, बस मोदी-मोदी-मोदी होता रहा।
-एक बार यहां कमल खिला दीजिए, एक भी घुसपैठियां यहां घुस नहीं सकता। विदेशी भी पैर नहीं रख सकता अगर भाजपा की सरकार बन जाए।
– एक एक हिंदू को नागरिकता देने का काम करेंगे।
-हिंदू, ईसाई, सिख जो बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से आए हैं उन्हें हम नागरिकता देने का काम करेंगे।
-बांग्लादेश से जो शरणार्थी आए हैं वो जवाब चाहते हैं कि आप नागरिकता बिल का समर्थन करेंगे या नहीं, मुझे भरोसा है कि वो नहीं करेंगे। वो लोकसभा से वॉकआउट करेंगे क्योंकि उनका वोट बैंक चला जाएगा। प, बंगाल में ही दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं है। सरस्वती पूजन के लिए प्रतिबंध, दुर्गा विसर्जन के लिए हमले होते हैं, क्या आप ऐसा बंगाल चाहते हैं क्या। इस तरह का बंगाल है, ये विवेकानंद का बंगाल है, टैगोर का बंगाल है, यहां हमें कोई नहीं रोक सकता।
-पहले यहां रवींद्र संगीत गूंजता था, आज बम धमाके सुनाई देते हैं। यहां बम की फैक्टरी चलती है, हम इसे बंद करना चाहते हैं। हमारी सरकार विकास का कारखाना है।
-ममता दी, जितना कीचड़ फैलाओगे, कमल उतना ही खिलेगा। हमारी पार्टी इससे घबराती नहीं है।
-जो 70 सालों में नहीं हुआ वो पीएम मोदी ने 5 साल में कर दिखाया।
-हम आयुष्मान भारत का लाभ देना चाहते हैं, 5 लाख रुपये इलाज के लिए मिलते हैं लेकिन उनके लोग, नेता, एमपी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर कार्ड छीन लेते हैं।
-लेकिन ममता जी आयुष्मान योजना नहीं चाहती, ममता जी को सबक सिखाना पड़ेगा मित्रो।
-उनकी रैली में वंदे मातरम, भारत माता के नारे नहीं लगते।
-हम चाहते हैं भ्रष्टाचार हटे, गरीबी हटे, बीमारी हटे, वो चाहते हैं मोदी हट जाए। हम चाहते हैं देश सुरक्षित हो, वो कहते हैं मोदी हटे।
-ममता जी, कुछ लोगों को जमा करके मोदी जी को नहीं हटा सकते हैं। देश की जनता मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
-गठबंधन के नेता चाहते हैं कि देश में मजबूर, कमजोर सरकार हो। लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसी मजबूत सरकार हो जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दे।
-मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं, और कोई नहीं दे सकता।
-मेरे साथ प्रचंड आवाज में बोलिए, भारत माता की जय…वंदे मातरम।