श्रीनगर। काफी कोशिश के बाद जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन की सरकार बनी। लेकिन, माना जा रहा है कि अब यह गठबंधन टूटने की कगार पर है। सरकार बनने के बाद पहली बार बीजेपी और पीडीपी में तकरार की खबर सामने आई है। BJP PDP
शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नाराज होकर शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग से बाहर चली गई। बताया जा रहा है कि महबूबा कैबिनेट के बीजेपी मंत्रियों के साथ मतभेद के कारण बैठक से बाहर गईं।
जानकारी के मुताबिक, कश्मीर पुलिस सेवा को नए सिरे से गठित किए जाने के मुद्दे पर यह विवाद हुआ। उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह सहित बाकी बीजेपी मंत्री केपीएस को पुनर्गठित किए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसी बात को लेकर महबूबा नाराज हो गईं।
सूत्रों ने बताया कि किसी भी तरह के टकराव की स्थिति से बचने के लिए बीजेपी मंत्री भी महबूबा से मिलने तत्काल मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन सरकार बनाई थी।