मुंबई. बिग बॉस 12 के घर में श्रीसंथ अपने एटीट्यूड और बर्ताव के कारण घरवालों के निशाने पर हैं। श्रीसंथ को घरवालों ने इस हफ्ते जेल की सजा के लिए नोमिनेट किया। इसके बाद श्रीसंथ ने बिग बॉस को दुनिया का सबसे खराब शो बताया। घरवालों के बाद अब श्रीसंथ सलमान खान के निशाने पर भी हैं।
बिग बॉस में इस हफ्ते श्रीसंथ, शिवाशीष और जसलीन को काल कोठरी की सजा मिली। श्रीसंथ इस बात से काफी भड़क गए। श्रीसंथ पहले काल कोठरी में जाने के लिए राजी नहीं थे। हालांकि, शिवाशीष के समझाने के बाद वह जेल गए। जेल के अंदर उन्होंने अपना माइक उतार दिया।
श्रीसंथ ने इस दौरान बिग बॉस को भी नहीं छोड़ा। श्रीसंथ ने कहा- बिग बॉस सबसे घटिया शो है। श्रीसंथ ने कहा कि घर से निकलने के बाद मैं इस शो के बारे में क्या-क्या बात करूंगा। आपको बता दें कि इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क को जीतकर दीपक ठाकुर घर के नए कप्तान बन गए हैं।