बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी को भेजे एक शोेक संदेश में ईरान विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है ।
ईरान का यह यात्री विमान रविवार सुबह देना पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी 65 लोगों की मौत हाे गई थी।
नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख आबिद जादेह ने सभी यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि श्री जिनपिंग ने ईरानी राष्ट्रपति को भेजे शोेक संदेश में पीड़ितों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
सेमीरोम के गवर्नर के हवाले से बताया कि घने कोहरे के कारण राहत हेलीकॉप्टर मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और राहत-बचाव कर्मी अब जमीन के रास्ते घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश में हैं।
एक राहत टीम के प्रमुख ने इस बात की पुष्टि की कि अब तक राहत-बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच सका है।
मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक मेहराबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 50 मिनट के बाद ही रडार से गायब हो गया। पश्चिमी तेहरान में मेहराबाद स्थित है जहां के हवाई अड्डे को घरेलू उड़ानों के लिए अपयोग में लाया जाता है, हालांकि यह कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है।
पिछले कुछ दशकों में ईरान में कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ईरान के मुताबिक वह अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण किसी भी नये विमान या उसके कल-पूर्जाें की खरीद नहीं कर सकता। विमानों के पुराने होने और उनके ठीक से रखरखाव नहीं होने को दुर्घटना की प्रमुख वजहें बतायीं जातीं हैं।