वोटिंग के समय पोलिंग बूथ की तलाश में भटकने के बजाए बूथ की सटीक जानकारी आपका काफी समय बचा सकती है। लोक सभा चुनाव 2024 सात चरणों में होने हैं और इसका पहला चरण 19 अप्रैल को हो चुका है। ऐसे में अगर आपका वोट अभी देना बाक़ी है और अपने पोलिंग बूथ की जानकारी आप घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो यह मुमकिन है।
अगर आपको पता नहीं है कि आपका पोलिंग बूथ कहां है, तो चुनाव आयोग एरिया का पोलिंग बूथ पता करने में आपकी सहायता करता है। चुनाव आयोग द्वारा दिया गया यह विकल्प नए वोटर कार्ड का स्टेटस भी ट्रैक करने में सहायक है।
इसके अलावा वोटर कार्ड गुम हो जाने की दशा में इस पर मौजूद ऑप्शन से आसानी से वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
घर बैठे पोलिंग बूथ पता करें: इस ऑप्शन से आसानी से मिलेगी पोलिंग बूथ की सारी जानकारी, जानें प्रोसेस https://t.co/cQXMz72odb#voting #ElectionWithBhaskar #LokSabhaElections2024 Anchor @vivekkahar08 pic.twitter.com/R2R3Q6RcKj
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 23, 2024
इसके लिए यूज़र सबसे पहले वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। इस ऐप के इंस्टॉल होने के बाद अगर आप चाहें तो बिना लॉग-इन किए भी पोलिंग बूथ का पता लगा सकते हैं। पोलिंग बूथ का पता लगाने के लिए आप वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए न सिर्फ आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैं बल्कि यह आपके पोलिंग बूथ की जानकारी भी मुहैया कराता है।
वोटर हेल्पलाइन ऐप में यूज़र अपना एपिक (EPIC) नंबर डालें, एपिक नमबर वह नंबर है जो आपके वोटर कार्ड पर दर्ज होता है। इस नंबर को डालने के बाद आप अपने पोलिंग बूथ की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इस ऐप के अलावा यह सभी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है।