चेन्नई. केरल के बाद रविवार रात IIT मद्रास के 50 से ज्यादा स्टूडेंट ने बीफ फेस्ट आयोजित किया। स्टूडेंट केंद्र के उस कानून का विरोध कर रहे थे, जिसमें बूचड़खानों के लिए मवेशियों को खरीदना-बेचना बैन किया गया है। बता दें कि केरल में शनिवार को बीफ फेस्ट रखा गया था और इस दौरान गोहत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट समेत 16 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
केरल में कई जगहों पर बीफ फेस्ट और प्रोटेस्ट रैली…
मारे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक के फैसले के विरोध में केरल में कई जगह बीफ फेस्ट का आयोजन हुआ और रैली निकाली गई। केरल में सत्ताधारी LDF और अपोजिशन पार्टी UDF ने विरोध में रैली निकाली। दोनों पार्टियों के यूथ विंग ने कई जगहों पर बीफ फेस्ट का आयोजन किया। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने शनिवार को त्रिवेंद्रम में यूनिवर्सिटी के सामने बीफ फेस्ट का आयोजन किया था।
केरल में हुई घटना की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “केरल में शनिवार को जो कुछ भी हुआ, वह बेवकूफीभरा और बर्बर है। वह मुझे या कांग्रेस को कतई मंजूर नहीं है।” बता दें कि केरल में यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट समेत 16 वर्कर्स को सस्पेंड कर दिया है।
सीएम पिनाराई ने लिखा मोदी को लेटर
केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर केंद्र के फैसले पर विरोध जताया। पिनाराई ने मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था, “हमारे राज्य के लोगों को अपनी खाने-पीने की आदतों को लेकर दिल्ली या नागपुर से सबक सीखने की जरूरत नहीं है।” “ये सही नहीं है कि सरकार लोगों के खाने की चीजें भी तय कर रही है। इस फैसले के साथ सरकार उस सेक्टर को तबाह कर रही है, जो हजारों लोगों को रोजगार देता है। सरकार को नोटिफिकेशन जारी करने से पहले राज्यों के साथ बैठकर इस पर सलाह करनी चाहिए थी।”