ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है। रविवार को हुए फ़ाइनल मैच के हीरो ट्रैविस हेड रहे। ऑस्ट्रेलिया ने हेड के शतक की बदौलत 42 गेंद शेष रहते हुए यह मैच छह विकेट से अपने पाले में कर लिया, जबकि लगातार जीतते हुए भारतीय टीम सबसे अधिक अंको के बावजूद इस मैच में अपनी जीत बरकरार न रख सकी।
इस बीच रविवार गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विष कप 2023 में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को छठा वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पांचवे कप्तान बन गए।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को ‘हर लिहाज से चैंपियन’ बताया है। अपने बयान में जय शाह ने कहा कि ये ‘वर्ल्ड कप सिर्फ़ जीत हासिल करने के लिए नहीं था।’
Although the Men in Blue may have fallen short in the Cricket World Cup 2023 finals against Australia, their journey has left an indelible mark of inspiration.
From triumph to tribulation, each match became a testament to the unwavering spirit, determination, and skill of our… pic.twitter.com/Y3u4HCQhEM
— Jay Shah (@JayShah) November 20, 2023
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा “भले ही मैन इन ब्लू आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गई हो लेकिन उनके सफ़र ने प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है।”
बीसीसीआई सचिव ने अपनी बात में आगे कहा- ‘ये टीम इंडिया की भावनाओं, एकजुटता और अजय उत्साह का वर्ल्ड कप था।’ साथ ही जय शाह ने खुशी और न भूलने वाले पल देने के लिए भारतीय टीम को शुक्रिया भी कहा है। टीम की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए उन्होंने कहा कि सफ़र भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन टीम के लिए उनका गर्व और प्यार हमेशा के लिए है।
इस मैच में टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बॉलिंग करते हुए एक ऐसा समय आया जब भारत ने 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट ले लिए थे।
#INDvAUS #AUSVIND #INDvAUSLive #WorldCup #WorldCupFinal #WorldCup2023 #LiveScore #India #LiveCricketScore #Ahmedabad #CricketNews #AUSvINDLive #Australia ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, विश्व कप 2023 फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया https://t.co/v5V2BxDrOs
— Jansatta (@Jansatta) November 19, 2023
मगर इसके बाद रुख बदल गया और ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन साझेदारी ने मैच आस्ट्रेलिया के पक्ष में ला दिया। इसके बाद विकेट का न गिरना टीम इंडिया के खिलाफ गया।
खेल अनिश्चिता को इसकी ख़ूबसूरती बताने के साथ टीम की तारीफ करते हुए जय शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि फ़ाइनल तक पहुंचने में सभी 10 मैच जीतकर उन्होंने क्रिकेट की सच्ची भावना को दिखाया।