नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सबसे बड़े टेस्ट मैच सीरीज के कार्यक्रम का एलान हो गया है। भारत के लिहाज से इसे सबसे बड़ी सीरीज मानी जा रही है। इस घरेलू सीरीज में भारतीय खेमे को नए कोच के साथ बड़ी जीत हासिल करने का दबाव रहेगा। इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट को विस्तार मिलेगा। पहली बार राजकोट और विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
इस सिरीज की शुरूआत 9 नवंबर से होगी। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने पांच टेस्ट, तीन वन-डे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया, जो नवंबर से फरवरी के बीच खेली जाएगी।
राजकोट में 9 से 13 नवंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 17 से 21 नवंबर के बीच होगा। तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 नवंबर तक मोहाली में होगा, जबकि चौथा टेस्ट 8 से 12 दिसंबर तक मुंबई में और पांचवां और आखिरी टेस्ट 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा।
इंग्लैंड टीम दौरे के बीच क्रिसमस के लिए घर लौटेगी और बाद में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत लौटेगी। वन-डे मैचों की सीरीज पुणे में 15 जनवरी को शुरू होगी, जिसके बाद कटक और कोलकाता में क्रमश: 19 और 22 जनवरी को मैच होंगे। तीन टी-20 मैच कानपुर (26 जनवरी), नागपुर (29 जनवरी) और बेंगलुरू (1 फरवरी) में खेले जाएंगे।