संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में इस फिल्म ने शानदार कमाई की है लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 7वें दिन इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। ट्रे़ड एनालिस्ट के मुताबिक़ इस हफ्ते रिलीज होने जा रही दो फिल्में गंगूबाई काठियाबाड़ी को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन रिलीज हो रही है जिसका असर गंगूबाई काठियावाड़ी के कारोबार पर पड़ेगा।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गंगूबाई काठियावाड़ी ने गुरुवार को 5.25 करोड़ की कमाई की है। सातवें दिन फिल्म की कमाई में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पहले दिन से सातवें दिन की कमाई की तुलना की जाए इसमें 45 प्रतिशत का अंतर साफ-साफ देखा जा रहा है। अगर गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई का यह अनुमान आज ठीक होगा तो बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल यह फिल्म 66 करोड़ की कमाई कर ले जाएगी।
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में द बैटमैन के अलावा अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म झुंड भी रिलीज के लिए तैयार है। देखा जाए तो झुंड से आलिया भट्ट की फिल्म को ज्यादा खतरा नहीं है। द बैटमैन से गंगूबाई काठियावाड़ी को यकीनन सबसे बड़ा खतरा है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक मल्टीप्लेक्स में द बैटमैन को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है। वहीं झुंड को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में अच्छे रिस्पॉन्स मिलने के चांस सबसे ज्यादा है।