आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल बिहार की राजधानी पटना में एकजुट हो रहे हैं। आज होने वाली बैठक में भाजपा के खिलाफ मोर्चे के गठन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में तकरीबन 15 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से किनारा करने के बाद विपक्षी एकता को मजबूत करने का बीड़ा उठाया है इस उद्देश्य के साथ नितीश कुमार अपने सम्बोधन में इस पर विस्तार से बात करेंगे। बैठक का अंतिम संबोधन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देंगे। बैठक में चुनाव में वोटों के बंटवारे को रोकने को लेकर रणनीति पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
विपक्षी एकजुटता को मज़बूती देने के लिए राहुल गाँधी ने कई राज्यों की यात्रा करने के साथ नेताओं से मुलाकात की। आज पटना में हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता गुरुवार को हो पटना पहुंच गए हैं।
बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक आज, आगामी लोकसभा चुनाव में BJP के खिलाफ मोर्चे की बनेगी रणनीति।
https://t.co/zQwFtWvm8z— Navjivan (@navjivanindia) June 23, 2023
विपक्षी एकजुटता के प्रयास को लेकर बुलाई गई इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर बात किये जाने की संभावना है। बैठक में सभी की राय से साझा कार्यक्रम तय करने और कनवेनर चुने जाने की उम्मीद है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी ‘एक परिवार की तरह’ लड़ेंगे। बैठक में शिरकत करने के लिए ममता बनर्जी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, सीपीआई के डी राजा और भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंच चुके हैं।
➡️विपक्षी दलों की बैठक के लिए पटना पहुंचे राहुल गांधी ,
➡️बैठक में 15 विपक्षी दल के नेता होंगे शामिल,
➡️मोदी के खिलाफ कौन चेहरा इस पर होगी चर्चा..#RahulGandhi #OppositionParties #BiharNews #Patna #meeting #ModiInUSA #pmmodi #BreakingNews #jtv pic.twitter.com/lHynTzl2bn
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 23, 2023
इसके अलावा देश भर के प्रमुख विपक्षी चेहरे जिनमे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत वामपंथी दलों के कई नेता सम्मिलित हो रहे हैं । राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने पारिवारिक कार्यक्रम के चलते नहीं पहुँच पाने की बात कही है।