पोर्ट आफ स्पेन : पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद आमतौर पर खेल से ज्यादा अन्य वजहों से चर्चा में रहते हैं. दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपनी एक हरकत (गंभीर चोट लगने का ड्रामा) के कारण सबके निशाने पर आ गए थे, लेकिन इस बार वह अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं. babar
पाकिस्तानी टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. चार मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पोन में खेला गया, जिसमें अहमद शहजाद और बाबर आजम की तूफानी पारियों से पाकिस्तान ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया.
इस मैच से पहले तक पाकिस्तान की टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी.
मतलब यह मैच निर्णायक था, क्योंकि विंडीज के जीतने पर सीरीज ड्रॉ हो जाती. नीचे पढ़िए दूसरे टी-20 में अहमद शहजाद के साथ क्या हुआ था.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा. विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज के लिए चाडविक वाल्टन ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 40 रन बनाए. विंडीज टीम ने 27 रन पर अपना पहला विकेट खोया, जबकि 52 रन पर दूसरा विकेट गिरा.
इसके बाद वेस्टइंडीज ने सात विकेट 83 रन पर ही खो दिए. कार्लोस ब्रैथवेट ने 24 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए और स्कोर 124 तक पहुंचाया. पाक की ओर से हसन अली और शादाब खान ने विरोधी बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. दोनों ने दो दो विकेट चटकाए.
जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में तीन विकेट पर खोकर ही 127 रन बना लिए. अहमद शहजाद ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों का समान किया और छह चौके और एक छक्का लगाया. इतना ही नहीं शहजाद ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 70 रन जोड़े और पाकिस्तान की जीत तय कर दी.
बाबर आजम ने 36 गेंदों में 38 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस प्रकार पाकिस्तान ने चौथे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली.
शुक्रवार को मैच के दौरान हुई घटना के कारण उन्हें पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर की आलोचना का शिकार होना पड़ा. इस क्रिकेटर ने अपने ट्वीट में शोएब अख्तर, वसीम अकरम और शकलेन मुश्ताक को भी टैग कर दिया.
फिर क्या था क्रिकेट फैन्स को उन्हें टारगेट करने का मौका चाहिए होता है. सोशल मीडिया पर वह देखते ही देखते चर्चा के केंद्र में आ गए और ट्रॉल किए जाने लगे.
www.naqeebnews.com