अपने बिगड़े बोल के लिए चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है, आजम खान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद लोकसभा में अपने बयान को लेकर माफी मांगी।
पिछले हफ्ते भाजपा सांसद रमा देवी पर लोकसभा में उस समय विवादास्पद बयान दिया था जिस समय रमा देवी चेयर की भूमिका निभा रहीं थी। आजम खान के बयान की बाद में में हर पार्टी के नेताओं ने निंदा की थी।
Samajwadi Party MP, Akhilesh Yadav after SP MP Azam Khan's apology, in Lok Sabha: Azam Khan ji has said what he wanted to say. What about the 'beti' in Unnao? We should also talk about that. pic.twitter.com/OSh5axRJFr
— ANI (@ANI) July 29, 2019
शुक्रवार को आजम खान के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आजम खान को माफी मांगने के लिए कहा जाएगा। बैठक में फैसला हुआ है कि आजम खान अगर माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनपर फैसला लेंगे।
बता दें कि आजम खान की बदजुबानी को लेकर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ था। सांसद रमा देवी ने भी आजम खान के निष्कासन की मांग की थी जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, इस बैठक में अधीर रंजन, जयदेव, सुप्रिया सुले, दानिश अली सहित अलग-अलग दलों के कई नेता मौजूद थे। कई महिला सांसदों ने लिखित में शिकायत करते हुए आजम खान को सस्पेंड करने की मांग की है।
आजम खान जब ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019’ पर सदन में हो रही चर्चा में भाग ले रहे थे तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने उनसे आसन की ओर देखकर बोलने को कहा।
इस पर खान ने कुछ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर भाजपा के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया। पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते सुनी गयीं कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए