सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा कि वह 2024 विश्व कप तक नहीं खेलेंगे, उन्होंने कहा कि यह पद छोड़ने और टीम को आयोजन की योजना बनाने की अनुमति देने का सही समय है।
Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के T20 फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच ने की संन्यास की घोषणा#AaronFinchRetirement#Aaronfinchhttps://t.co/AkEXKvlO0D
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 7, 2023
उन्होंने कहा कि 2021 में पहला टी20 विश्व कप जीतना और 2015 में घर में वनडे विश्व कप जीतना खूबसूरत यादों में से एक है। फिंच ने कहा कि विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना और ऐसे महान क्रिकेटरों के साथ खेलना एक अविश्वसनीय सम्मान है।इससे पहले आरोन फिंच ने सितंबर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था, जबकि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे।
उन्होंने 5 टेस्ट, 146 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और साल 2021 में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 विश्व कप जीता। फिंच के नाम टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का भी तमगा है, उन्होंने 3 हजार 120 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि मेलबर्न रेनेगेड्स बिग बैश लीग सहित घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना जारी रखेगी।