पर्थ। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 177 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। घर में लगातार 18 टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को इस हार का सामना करना पड़ा है। यह 18 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने चार साल में जीते। एक और खास बात ये है कि होस्ट अब तक साउथ अफ्रीका को पर्थ के वाका क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में हरा नहीं सके हैं। australia lose
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये समर सीजन की शुरुआत वाला टेस्ट मैच था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, 28 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब उनकी टीम ने क्रिकेट सीजन की शुरुआत हार से की हो।
28 साल पहले वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को इसी वाका ग्राउंड पर 9 विकेट से हराया था। रोचक बात ये है कि कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श और जोस हेजलवुड तब पैदा भी नहीं हुए थे।
साउथ अफ्रीका के पेस बॉलर केसीगो रबाडा ने टेस्ट में 170 देकर 7 विकेट लिए। रोचक ये कि रबाडा ने इस टेस्ट में कुल 306 बॉल्स फेंकीं। इससे पहले किसी टेस्ट में रबाडा ने इतनी बॉलिंग नहीं की थी। स्टेन के इंजर्ड होने से पेस अटैक रबाडा पर डिपेंड हो गया था। रबाडा ने 2016 में पांचवी बार किसी टेस्ट में पांच विकेट लिए।
यह लगातार 25वां टेस्ट था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पेसर पीटर सिडल कोई कैच नहीं ले सके। सिडल ने 2013 में सिडनी में श्रीलंका के रंगना हेराथ का कैच पकड़ा था। इसके बाद से उन्होंने कोई कैच टेस्ट मैच में नहीं लिया है।
साथ अफ्रीका की वाका में ये लगातार तीसरी जीत है। साउथ अफ्रीका ने 2012 में 309 रन और 2008 में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैच के तीसरे दिन डीन एल्गर और जेपी डुमिनी की 250 रन की पार्टनरशिप वाका में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
ऑस्ट्रेलिया के दो बैट्समैन डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा नर्वस 90s का शिकार हुए। फर्स्ट इनिंग में वॉर्नर ने 97 और ख्वाजा ने सेकंड इनिंग में 97 रन बनाए। ये भी रोचक है कि ये दोनों ही अपने टेस्ट कॅरियर में पहली बार नर्वस 90s का शिकार हुए। एक और मजे की बात ये है कि दोनों ही मौकों पर मार्क निकोलस कमेंट्री कर रहे थे।