मुंबई। आयकर विभाग ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिंग्स की मंगलवार को हुई नीलामी से 59.37 करोड़ रुपए हासिल किए।
नीरव मोदी की कुल 68 पेंटिंग्स को आयकर विभाग ने 59.37 करोड़ रुपये में नीलाम किया है. इसमें सबसे खास पेंटिंग राजा रवि वर्मा की बनाई हुई थी, जिसे 14 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. राजा रवि वर्मा 19वीं सदी के प्रसिद्ध चित्रकार थे.
इस पेंटिंग की शुरुआती कीमत आठ करोड़ रुपये रखी गई थी. 1881 में बनाई गई इस पेंटिंग में महाराज त्रावणकोर और उनके छोटे भाई को बकिंघम के तीसरे ड्यूक रिचर्ड टेंपल ग्रीनवेल का स्वागत करते हुए दिखाया गया है.
विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिंग्स को नीलामी लगवाई। मोदी पर विभाग का 97 करोड़ बाक़ी हैं