नाईजेरिया में वरिष्ठ धर्मगुरू शैख़ ज़कज़की के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार और उत्पीड़न जारी है जिसके नतीजे में शैख़ ज़कज़की की हालत इतनी ख़राब हो गई है कि वह रास्ता नहीं चल सकते।
नाईजेरिया के एक नेता ने तसनीम न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बताया कि शैख़ इब्राहीम ज़कज़की न चल पा रहे हैं और न ही ठीक से बात कर पाते हैं उनकी शारीरिक स्थति बहुत ख़राब हो गई है।
युसुफ़ हमज़ा ने बताया कि शैख़ ज़कज़की की रिहाई के लिए बड़ी कोशिशें की जा रही हैं, राजनैतिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों ने प्रदर्शन किया और संसद के बाहर धरना भी दिया जिसके दौरान उन्होंने कुछ सांसदों से बातचीत भी की मगर अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
ज्ञात रहे कि 13 दिसम्बर सन 2015 को नाईजेरिया के सैनिकों ने उत्तरी राज्य कादोना के ज़ारिया शहर में एक इमामबाड़े पर हमला करके शैख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी को गिरफ़तार कर लिया था। इस हमले में शैख़ ज़कज़की घायल हो गए थे जबकि उनके तीन बेटे शहीद हो गए थे।
नाईजेरिया की सुप्रीम कोर्ट शैख़ ज़कज़की की रिहाई का आदेश जारी कर चुकी है लेकिन सेना और सरकार उन्हें आज़ाद करने पर तैयार नहीं हैं हालांकि शैख़ ज़कज़की काफ़ी बीमार भी हैं।
शैख़ ज़कज़की की रिहाई के लिए नईजेरिया के विभिन्न भागों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन नाईजेरिया की सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगती।