बेंगलुरु: टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर एक और सीरीज जीत ली है। श्रीलंका की ख़राब बैटिंग उसकी हार का कारण बनी। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में 238 रन से जित दर्ज की और सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
जीत के लिए 447 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 208 रन पर सिमट गई। इस जीत में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले और इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने अभी तक 19.7 के एवरेज से 100 विकेट निकाले हैं, जिसमें चार बार उन्होंने एक इनिंग्स में पांच विकेट लिए हैं। 93 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने डेल स्टेन के टेस्ट विकेट संख्या 439 को भी पार किया।
रविचंद्रन अश्विन ने रचा एक और इतिहास https://t.co/Z3TvhqglTD
— AajTak (@aajtak) March 14, 2022
अब रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट में 442 विकेट हो चुके हैं। हाईएस्ट टेस्ट विकेट टेकर की लिस्ट में वह अब आठवें स्थान पर हैं। यहां 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न आते हैं, जिन्होंने पिछले दिनों दुनिया को अलविदा कहा है।
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में इंडिया को 24 अंक मिले, जिससे उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में एक स्थान का फायदा हुआ। टीम इंडिया अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके हिस्से में अब 77 पॉइंट्स हो गए हैं और जीत का प्रतिशत 58.33 हो गया है। टेबल में टॉप थ्री में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम पांचवें स्थान पर है।